अतिक्रमण से सिसक रही जीटी रोड की सड़क, हादसे के बाद खुलती है प्रशासन की नींद

गोविंदपुर : लगातार बढ़ते वाहनों से पूरा धनबाद शहर जाम से त्रस्त है. अगर जीटी रोड की बात करे तो धनबाद गोविंदपुर में सडक किनारे इस तरह अतिक्रमण बढ़ गया है की की लोग रोज हादसों का शिकार हो रहे है या किस्मत अच्छी होने से बच जा रहे है.

दुकानदार यंहा जान हथेली पर रखकर एकदम जीटी रोड के किनारे दुकान सजाते है. लेकिन इसे प्रशासन भी देखकर अनदेखा कर देता है हाँ अगर दुर्घटना होती है तो कुछ दिन कानून का पालन जरुर कराया जाता है फिर हालत ज्यो की त्यों ही रह जाती है. जिससे गोविंदपुर की जनता काफी त्रस्त है

इस अतिक्रमण के कारण सडको पर जगह कम है गाड़िया रेंग रेंग कर चलती है. खासकर एम्बुलेंस को काफी परेशानी उठानी पड़ पड़ती है.

भले ही गोविंदपुर क्षेत्र विकास की राह पर अग्रसर है परन्तु आज तक गोविंदपुर मे ना ही टेंपो स्टेण्ड है और ना ही बस पडाव. सब कूछ एनएच 2 के किनारे ही चल रहा है.

गोविंदपुर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन खडी होकर सवारियो को चढाया और उतारा जाता है. लेकीन प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं है या कहे तो किसी अनहोनी घटना के बाद ही उनकी नींद खुलती है.

Web Title : ROAD TO GT ROAD ENCROACHING ON OPENS AFTER ADMINISTRATION SLEEPS OF ADMINISTRATION