सशस्त्र नकाबपोशों ने कोलकर्मियों से कि लाखों कि लुट

कतरास : सलानपुर कोलियरी के पांच नंबर पीट पर बुधवार देर रात सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने कर्मियों की पिटाई करते हुए उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और करीब दो लाख रुपया का सामान लूटकर चलते बने.

अपराधियों के हमले से पेलोडर खलासी को गंभीर चोट आई है.

एक माह के भीतर कोलियरी में लूटपाट की यह दूसरी घटना है.

गुरुवार को घटना के विरोध में कर्मी आंदोलन पर उतर आए. सुरक्षा की मांग को लेकर हॉलेज घर के पास धरना पर बैठ गए.

प्रबंधक द्वारा सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हुआ.

अपराधियों की संख्या 30-40 के बीच थी. हॉलेज घर, बिजली व कैंपलैंप कमरा सहित अन्य प्वाइंट पर तैनात कर्मियों की पिटाई कर हाजरी घर में बंद कर दिया.

कर्मी ललन यादव, चंद्रदीप चौहान, रामभवन सिंह, श्यामदेव गोप की पिटाई की. पेलोडर खलासी रंजीत कुमार के सिर पर टांगी से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

बिजली घर को ग्रील तोड़ दिया. हॉलेज घर से 70 एमएम का करीब 150 फीट केबल, सात कैपलैंप तथा चार सेट टूल्स लेकर चलते बने.

कर्मी चंद्रदीप चौहान का जैकेट व 500 रुपया नगदी छीन लिया.

केबल कटने से करीब आठ घंटे तक उत्पादन प्रभावित रहा.

प्रबंधक ने बताया कि करीब 50 टन कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है.

गुरुवार सुबह रामकनाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. कतरास क्षेत्र के उप मुख्य कार्मिक प्रबंधक एसके पाल, पीओ एक द्विवेदी, प्रबंधक संजय चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया.

धरना में राजेश सिंह, सुदामा रवानी, लखन कुंहार, प्रिंस सिंह,हीरालाल रवानी, खागो महतो, गजाधर बेलदार आदि शामिल थे.

प्रबंधक ने रामकनाली ओपी में लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की.

कोलियरी प्रबंधक संजय चौधरी ने कहा कि सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ जवानों को पिट में तैनात किया जाएगा. केबल कटने से उत्पादन पर भी असर पड़ा है.

Web Title : ROBBED TWO LAKH FROM COAL EMPLOYEE