डॉ. के घर डकैती का असफल प्रयास

धनबाद : डॉ. के घर डकैती का नाकाम प्रयास किया गया. डॉ. विष्णुप्रसाद सोरेन ने अपनी सूझबुझ से काम लेते हुए स्वयं को बाथरूम रूम में बंद कर पड़ोसियों को फोन कर सुचना दी. सुचना पाते ही लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे भय पाकर डकैत गुस्से से आग बबूला हो गए और तैनात सुरक्षागार्ड पर हमला कर घायल कर दिया. और भाग खड़े हुए. मामला बरबड्डा क्षेत्र के सुसनिलेवा का है.

 

Web Title : ROBBERY ATTEMPT FAILED OF DR.S HOUSE