सदभाव आउटसोर्सिंग कंपनी का प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिला

धनबाद : धनसार स्थित सदभाव आउटर्सोसिंग कंपनी में कार्यरत मजदुरों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रबंधन के द्वारा कंपनी बंद करने की शिकायत लेकर उपायुक्त से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. उपायुक्त को ज्ञापन सौपकर प्रतिनिधि मंडल ने कंपनी पर श्रम कानून का उल्लंघन करते हुए श्रमिको को पूर्ण वेतन भुगतान किये बगैर एक साजिश के तहत कंपनी को बंद करने की शिकायत की.

प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई कर रहे विश्वजीत सिंह ने बताया कि कंपनी के पास अभी तीन दिन का काम बचा हुआ है और जो पहले का बकाया वेतन की राशि है वह भी मजदुरों को नही दिया जा रहा. और अब प्रबंधन कंपनी बंद कर देने पर अड़ी है.

उन्होने यह भी कहा कि कंपनी के पास तीन साल का काम शेष बचा है और कंपनी में 165 मजदुर कार्यरत है. इस बंद से मजदुर जहां भुखमरी के कगार पर है वही कंपनी के जाने से रोजगार की चिंता भी घर कर रही है. उन्होने कहा कि उपायुक्त की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

Web Title : SADBHAV OUTSOURCING COMPANY DELEGATION MET TO DC