समाधान ने दिया भाइचारे का संदेश

धनबाद : गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए सहयोग राशि इकट्ठा करने के मकसद से शिक्षा की पाठशाला समाधान के छात्रों की एक टीम नमाजियों के बीच भीक्षाटन किया. बदले में नमाजियों को छात्रो ने गुलाब का फुल भेंट कर इस बकरीद के अवसर पर भाइचारे का सन्देश दिया.

समाधान प्रमुख चंदन कुमार ने बताया बकरीद का पर्व अमन और शांति का पर्व है. नमाजियो ने आज अकीदत के साथ नमाज अदा की साथ ही गरीब बच्चों की पढ़ाई में सहयोग के लिए समाधान को आर्थिक मदद भी दी.

Web Title : SAMADHAN EXPANDING MESSAGE OF FRATERNITY