समाधान संस्था ने मनाया मातृ दिवस

धनबाद : समाधान संस्था की ओर से मातृ दिवस मनाया गया. समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला का बहुत की ख़ुशी का दिन रहा. जिसमें मातृ दिवस के साथ-साथ साप्ताहिक जाँच परीक्षा का आयोजन किया गया. इस उपलक्ष्य में आयोजन स्थल चिल्ड्रेन पार्क में धनबाद जिला की तीन करुना और मातृ की देवी प्राची झा, मनीषा मिंज, सोनाली संधवी, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे.

समाधान के छात्र और उनके स्वयंसेवी कार्यकर्तागण इन माताओं से मिलकर काफी हर्षित हुए. अतिथिओं ने बच्चों को टॉफ़ी बाँट कर माता दिवस को मनाया. साफ्ताहिक परीक्षा में सफल बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. माताएं बच्चों के बीच अपने आप को पाकर भावविभोर हो गयी. मौके पर समाधान संस्थापक चन्दन सिंह, टाटा अधिकारी अविनाश कुमार और समाधान के सभी छात्रगण मौजूद थे.

Web Title : SAMADHAN ORGANIZATION CELEBRATED MOTHERS DAY