समाधान के एक सदस्य को मिला रोजगार का नया साधन

धनबाद : एसएसपी मनोज रतन चोथे ने समाधान के वोलियन्टिएर्स को निगम द्वारा सज्जन साव को उपलब्ध कराई गयी इ-रिक्शे पर बैठकर शुभकामनाये दी. कहा आपको एक रोजगार मिला और नगर निगम का रिक्शे को कम दामों पर देने की ये योजना कबीले तारीफ हैं. वहीं दूसरी ओर एसएसपी ने यतायात के नियमों का पालन करने पर ज्यादा जोर देते हुए कहा किसी भी हाल में नियम ना तोड़े, जहाँ तहां सवारी लेने के लिये ना रोके.

उन्हें क्रिकट के मैच में मुख्य अतिथि के रुप में इ-रिक्शा से जाना था. लेकिन कॉलेज में चुनाव को लेकर उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. इ- रिक्शा एक अच्छा रोजगार का साधन हो सकता हैं गरीब वोलियन्टिएर्स के लिये ये रेल एसपी आसिम विक्रांत मिंज ने कहा. उन्होंने कहा यदि ये मुहिम सफल होती हैं तो समाधान अपने वोलियन्टिएर्स के लिये बड़े लेवेल में ये कार्य करेगी. सभी ने समाधान के इस प्रयास को सराहा.

Web Title : SAMADHAN SCHEME E RICKSHAW ON AFFORDABLE PRICES