जमीन का डाटा इंट्री कार्य तेज करें : डीसी

धनबाद: उपायुक्त केएन झा ने जमीन के कंप्यूटरीकृत डाटा इंट्री में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
 मंगलवार को समाहरणालय में राजस्व की मासिक समीक्षा बैठक में डीसी ने विभिन्न अंचलों में डाटा इंट्री के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.
 श्री झा ने कहा कि 15 अक्तूबर से सभी अंचलों में कंप्यूटराइज्ड दाखिल खारिज शुरू होगा.
इससे पहले सभी अंचलों में इसकी तैयारी हो जानी चाहिए.
 बैठक में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, सभी अंचल अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में बताया गया कि एनआरएलएमपी  के तहत निरसा अंचल में 68 मौजा की इंट्री की जा चुकी है.
 धनबाद अंचल में 13 मौजा, झरिया अंचल में 17 मौजा, तोपचांची अंचल के 34 मौजा, बाघमारा अंचल के 55 मौजा, गोविंदपुर अंचल के 91 मौजा, पूर्वी टुंडी अंचल के 49 मौजा, टुंडी

अंचल के 65 मौजा तथा बलियापुर अंचल के 27 मौजा की इंट्री हो चुका है.
 उपायुक्त के द्वारा सभी अंचल अधिकारी को  गैर मजरूआ जमीन का कंप्यूटराइज्ड प्रतिवेदन भी देने का निर्देश दिया गया.

Web Title : SHARPEN GROUND DATA ENTRY FUNCTIONS: DC