कोयलांचल में धूमधाम से मनाई गयी महाशिवरात्रि

धनबाद : धनबाद कोयलांचल में शिवरात्री का पर्व धूमधाम से मनाया गया. लोग सुबह से ही भगवान शिव के मंदिर पूजा अर्चना के लिए पंहुचने लगे थे. लोगो ने  भगवान् शिव पर दूध बेलपत्र फल फूल चढ़ाकर जलाभिषेक किया.

शिव मंदिरो में महिलाओ की भीड़ काफी संख्या में देखी गई. महिलाओं के साथ साथ छोटे बच्चों ने भी शिव की पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिरो में भजनो का भी आयोजन किया गया.

धनबाद के खड़ेश्वरी मंदिर बस स्टेण्ड हनुमान मंदिर धैया स्थित शिव शक्ति मंदिर, धीरेंद्रपुरम मंदिर में काफी संख्या में महिलाए शिव पूजन के लिए उमड़ी. वही जस्सी मल्लिक निवासी बबलू बांसफोर ने शिव रात्रि के मौके पर आस्था दिखाते हुए मंदिर आनेवाले भक्तो के बिच 50 लीटर दूध का वितरण किया.

वही मंदिर के पुजारी राकेश पांडेय ने कहा की शिव की पूजा हर कामना के पूर्ति के लिए किया जाता है. आज शिव की अभिषेक की गई है और बारात भी निकाली जाएगी और रात्रि में शिव की शादी होगी साथी ही उन्होंने बताया की खासकर कुंवारी कन्या हर मनोकामना पूर्ण होने के लिए शिवरात्रि करती है. 

शिव भक्त अन्नू कुमारी ने बताया की आज के दिन शिव की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है.

 

Web Title : SHIVARATRI WAS CELEBRATED WITH GREAT POMP IN COALFIELDS