समाजसेवी ने लगाया मारपीट का आरोप

धनबाद : प्रदुषण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने वाले सामज सेवी को एक निजी विद्यालय के अंदर प्रदूषण के खिलाफ लिखे गए पर्चे को बांटना महंगा पड़ गया. विद्यालय प्रबधन ने सामज सेवी के विद्यालय के अंदर प्रवेश करने पर गार्ड द्वारा न सिर्फ धक्के मार कर बाहर कर दिया गया बल्कि समाज सेवी की पिटाई भी कर दी. वहीँ पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.

Web Title : SOCIAL ACTIVIST ACCUSED OF ASSAULT