सामाजिक संस्था समाधान ने चलाया सफाई अभियान

धनबाद : सामाजिक संस्था समाधान की टीम ने सफाई अभियान चलाई. टीम ने बैंक मोड़, पुराना बाजार, दरी मोहल्ला, जोड़ा फाटक, गाँधी नगर, मनई टांड इत्यादि जगहों पर सफाई की. आम लोगों से अर्थात जिनके दुकान या घर के सामने से कचरा साफ किया और उनके गरीब बच्चों के मिठाई और खिलौन के लिए सहयोग मांगा.करीबन 5000 का योगदान मिला इन पैसों से धनतेरस के दिन दीप, मोमबत्ती, खिलौने, रंगोली बेचा जाएगा और जो भी मुनाफा होगा उन पैसों से इस दिवाली में गरीब बच्चों के लिए खिलौने और मिठाई उपलब्ध कराया जाएगा जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान लाया जा.

ताकि आने वाले समय में उनके चेहरे में खुशियां बरकरार रहे और बड़े होकर उनके अंदर भी यही जज्बा आए और हर दम गरीबों बच्चों की मदद करें. सफाई अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य कचरा साफ करने के साथ- साथ समाज के लोगों को जागरुक करना था कि वह अपने आसपास की जगह को साफ सुथरा रखे. इस सफाई अभियान में नेवी के सेकंड ऑफिसर अमित गिरी और समाधान के 100 वॉलंटियर राजा, रोहित, निकिता, प्रीति, विमल, अभिषेक, निक्की, उमेश, अविनाश, अभय, अजय, बिट्टू, अरविंद ने भाग लिया.

Web Title : SOCIAL ORGANIZATION SAMADHAN RUN CLEANING CAMPAIGN