वापस परिजनो को सौंपी गई बेची गई बेटी

धनबाद : प्रसव के बाद बेची गई बेटी को बाल कल्याण समिति द्वारा कांउसलिंग के बाद मंगलवार को बच्चीं को परिजनो को सौंप दिया गया. धैया (भेलाटांड़) निवासी अशोक हाजरा की पत्नी दुलाली देवी ने सोमवार को पीएमसीएच में जुड़वा बच्चें को जन्म दिया था. बेटे को रखकर जन्म के तुरंत बाद ही बच्चीं का सौदा कर दिया गया.

पांडरपाला के रहने वाले एक दंपत्ति ने पांच हजार रू. देकर बच्चीं को खरीदा था. बच्चीं का सौदा 7 हजार में तय हुआ. पांच हजार देने के बाद शेष रकम मंगलवार को देना तय हुआ था. इसी बीच जिला समाज कल्याण समिति से नीता सिन्हा एवं अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू करते हुए दोनो पक्षों के बीच समझौता कराकर बच्चीं असली परिजनो को सौंप दिया.

Web Title : SOLD DAUGHTER HANDED BACK TO RELATIVES