नगेश्वर मन्दिर में गुरू पूर्णिमा के अवसर में 56 भोग का आयोजन

धनबाद : धनबाद बेकारबांध स्थित नागेश्वर श्री शिव साई मन्दिर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर 56 भोग का आयोजन हुआ. इस अवसर पर मंदिर में विशेष तौर पर पुजा अर्चना की व्यवस्था कि गई थी. सैकड़ो महिला व पुरूष श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर पुजा अर्चनाएं की.

मंदिर समिति के सदस्यो ने बताया मंदिर में स्थापित साई भगवान की प्रतीमा स्थापित किये तीन वर्ष पुरे हो चुके है और इस बार तृतीय वर्षगाठ को मंदिर समिति ने भव्य तरीके से मनाने का निणर्य लिया है.

हर बार की तरह ही इस बार भी 25 तारीख को जुलुस निकाला जायेगा जिसमें झांकी इस बार खास आकर्षण का केन्द्र बनेगी. मौके पर आनंद चौरसिया, पिंटु झा, रजनीश कुमार, अनील सिंह, पिंकी कुमार, रमन सिंह, रोहित कुमार, मोनू सोनकार, राहुल देव आदि उपस्थित थे.

Web Title : SPECIAL PRAYERS AT NAGESHWAR TEMPLE BEKARBANDH