कलश स्थापना के साथ शुभारम्भ हुआ नवरात्री का महापर्व

धनबाद : मां शक्ति की आराधना के लिए शहर में दजर्नों स्थानों पर दुर्गा उत्सव समितियों ने दरबार सजा कर नवरात्रि पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. गुरूवार को प्रात: कलश यात्रा के साथ घट पूजा सम्पन्न करके मंदिर और सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में शक्ति की भक्ति पप्रारंभ हो गयी.

धनबाद नवरात्रि का पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. मां दुर्गा की स्थापना से पहले रात दिन रंग रोगन एवं साज सज्जा की तैयारियां की गई हैं. शक्ति मंदिर परिसर, खड़ेश्वरी मंदिर, दुर्गा मंदिर तथा अन्य पूजा स्थलों में आकर्षक विद्युत सजावट का कार्य को अंतिम रूप दिया जा चुका है.

कई मंदिरों में जोत प्रज्ज्वलित करने के लिए दो दिन पहले ही कलश ढक्कन की साफ सफाई करके क्रमवार सजा दिया गया है. इन मनोकामना कलशों में बाती लगा कर इन्हे प्रज्ज्वलित करने की भी तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर में नवरात्रि का पर्व नौ दिनों तक धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसको लेकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में बने पूजा पंडालों में उत्साह का माहौल है.

 

Web Title : STARTED AUSPICIOUS MAHAPARVA OF NAVRATRI WITH ESTABLISHED PITCHER