राज्यस्तरीय साइकिल पोलो में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी विशाल का भव्य स्वागत

जोरापोखर(झरिया): झरिया अंचल के जामाडोबा शास्त्री नगर में बुधवार को राज्यस्तरीय साइकिल पोलो खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बस्ताकोला के खिलाड़ी विशाल का भव्य स्वागत किया गया. विशाल आईआईटी बस्ताकोला का छात्र है.

राज्स्तरीय प्रतियोगिता हाल ही में बोकारों में संपन्न हुई थी. अब विशाल महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल साइकिल पोलो गेम में अपनी प्रतिमा के हुनर दिखायेगें.

विशाल ने एक वर्श पूर्व जामाडोबा के बलबिन्दर सिंह, इंद्रजीत सिंह एवं शिव प्रसाद गुप्ता के सहयोग से टीस्को के कोच रविकान्त से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

गौरतलब हो कि बोकारों में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चार खिलाड़ी चयनित हुए थे. इन सभी खिलाड़ियों को रविशंकर सिंह, योगेन्द्र कुमार, चंदन सिंह, एके वर्मा, रामसुमेर सिंह, अखिलेश गुप्ता, राकेश सिंह, पुरण सिंह आदि ने बधाई दी है.

Web Title : STATE BICYCLES PLAYER PERFORMING POLO HUGE GRAND WELCOME