बिजली संकट के खिलाफ छात्र सड़क पर

धनबाद : गुरुवार को शाम ढलते ही रणधीर प्रसाद वर्मा चैंक पर अजीब नजारा पेश हो गया.

स्कूली और काॅलेज के बच्चे मोमबत्ती जलाकर बीच सड़क पर पढाई करने बैठ गए.

लड़के सैंकड़ों की संख्या में थे. बच्चों का कहना था कि उनके लिए बिजली बिना पढ़ना मुश्किल हो गया है.

बच्चे नेताओं को लेकर भी आक्रोशित थे.

उनका कहना था कि चैबीस घंटे में बमुश्किल छह घंटे बिजली मिल रही है.

जनवरी सकेंड विक और फरवरी में एग्जाम है. आखिर पढें कैसे.

Web Title : STUDENT PROTEST AGAINST POWER FAILURE AT DHANBAD