वेतन विषंगति दूर करने की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

झरिया : सेल इस्को के जीतपुर कोलियरी अंतर्गत एकाडेमी स्कूल के 36 शिक्षकों के वेतन विषंगति को दूर करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने चरणवद्ध तरीके से अपनी आंदोलन शुरु कर दिया है.

पहले चरण में बुधवार को शिक्षकों ने स्कूल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व शिक्षक आरपी सिंह कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन शिक्षकों का शोषण कर रहा है. 1996 से वेतन पुर्णगठन प्रक्रिया नहीं अपनायी गई है.

सिंह ने कहा कि मांगों में वेतन का एरियर का भुगतान तथा वेतन पुर्णगठन प्रक्रिया बहाल करने आदि है, स्कूल के शिक्षक काफी कम वेतन में बच्चों को शिक्षा देते है.

प्रबंधन चुनाव में ड्यूटी लेती है. परंतु सेल कर्मियों की तरह लाभ नहीं देते. सेल के अधिन चलने वाले सेल के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक सेल कर्मी है.

अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो शिक्षक आमरण अनशन करेंगे.

विरोध करने वालों में आरपी सिंह, गोपाल झा, मोहर साव, एसके झा, माधवी लता पांडेय, माला मुखर्जी, सुधा प्रसाद आदि थे.

Web Title : TEACHERS DEMONSTRATE TO DEMAND PAYMENT