केंदुआ पुलिस प्रशासन के खिलाफ मार्क्सवादी का धरना

धनबाद : धनबाद के गोधर काली बस्ती निवासी राजेश्वर दास के यंहा 3 अक्टूबर को केंदुआ पुलिस के द्वारा महिला के साथ बदसलूकी और धक्का मुक्की में महिला की गोद से गिरकर 9 दिन के नवजात की मौत हो गयी थी.

इस घटना के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने केंदुआ पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.

पार्टी ने दोषी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुए बच्चे की माँ कल्पना देवी को 5 लाख रूपये मुआवजा दिए जाने की मांग की.

इस दौरान पार्टी ने गोधर लोडिंग पॉइंट में रंगदारी के लिए अपराधियों और पुलिस सांठगांठ पर रोक लगाने और निर्दोष लोगो को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिस बंद कराने की मांग प्रशासन से की साथ ही स्थानीय लोगो को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की मांग की.

धरना की अध्यक्षता लोकल कमिटी सचिव कोमरेड अशोक वर्मा ने किया. वंही संबोधन पार्टी के जिला सचिव का० सुरेश प्रसाद गुप्ता, जिला सचिव मंडल सदस्य का०जी आर मेहता,रामकृष्ण पासवान के आलावा कई गण्यमान ने किया

Web Title : THE PROTEST AGAINST THE KENDUA POLICE ADMINISTRATION TO MARXIST