गोविंदपुर में चोरों का कहर जारी, बीएसएनएल एक्सचेंज से हजारों की चोरी

धनबाद : धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रही है.

शुक्रवार की रात जहा एटीएम को गैस कटर से कटर से काट कर चोरों ने जहाँ 31 लाख रुपये उड़ा लिए थे ठीक उसके दुसरे दिन बीती रात थाने से महज़ 1 किलोमीटर दूर गोविंदपुर प्रखंड ऑफिस से सटे बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में 10 से 12 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल कर घटना को अंजाम दिया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की लगभग रात दो बजे मेन गेट का ताला तोड़ कर अपराधीयों ने परिसर में प्रवेश कर रात्री ड्यूटी में तैनात शिव शंकर रजक और निर्मल कुमार को अपने कब्जे में ले लिया.

दोनों के साथ जमकर मार पिट करने के बाद दोनों को बाँध कर एक कमरे में बंद कर दिया.

उसके बाद अपराधी बड़े इत्मीनान से 2 बैटरी और 50 लीटर डीजल समेत हजारों की संपत्ति ले कर चलते बने.

घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा जल्द ही उद्भेदन करने का दावा किया.

ज्ञात हो पुलिस ने कल एटीएम में हुए लुट उद्भेदन जल्द करने का  दावा कर रही थी,  मगर अब तक पुलिस सुराग जुटाने में नाकाम रही.

Web Title : THEFT AT BSNL TELEPHONE EXCHANGE GOVINDPUR