बीसीसीएल कर्मी के घर लाखो की चोरी

लोदना : भागा पांच नंबर निवासी बीसीसीएल कर्मी रंजीत पासवान के आवास से अपराधियों ने ताला तोड़कर 22 हजार रुपये नगद समेत डेढ़ लाख की संपत्ति चुरा ली. झरिया पुलिस छानबीन में जुटी है.

रंजीत ने बताया कि एक रिश्तेदार के शादी समारोह में सपरिवार बागडिगी कोलियरी शनिवार की रात गये थे. रविवार सुबह लौटे तो देखा कि आवास का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा था.

चोरों ने लाकर में रखे 22 हजार रुपये नकद, सोने की कान की बालियां दो जोड़ी, नाक की दो जोड़ी कील, पायल, चांदी के दो दर्जन से अधिक सिक्के, बच्चे के चांदी के जेवरात व आभूषण चुरा लिये.

Web Title : THEFT OF MILLIONS OF WORKERS TO BCCL