रेडक्रास भवन में दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर कल

धनबाद : शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर रेडक्रास सोसाइटी भवन में दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में हड्डी, ईएनटी और आंख से दिव्यांगता के शिकार लोगों की जांच कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा. यह जानकारी रेडक्रास सोसाइटी के सचिव कौशलेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जिनका पहले से प्रमाण पत्र बना है उन्हें कैंप में आने की जरूरत नहीं. दिन में 11 बजे से कैंप शुरू होगा.
       

Web Title : TOMORROW INCAPACITATED CERTIFICATE CAMP IN RED CROSS BUILDING