ट्रैफिक विभाग ने चलाया दो पहिया चेकिंग अभियान

धनबाद : ट्रैफिक विभाग की ओर से धनबाद थाना क्षेत्र के ग्रीन व्यु पंप के समीप सघंन दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस अभियान में 40 से ज्यादा गाडि़यां जब्त हुई. बगैर हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालो से 100 रू. जब्कि वाहनो के कागजातो में त्रुटी पाये जाने पर नियमानुसार जूर्माना वसूल करने के बाद कड़ी हिदायत देकर वाहनो को छोड़ा गया.

चेकिंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, धुवा परमिट, गाड़ी का इंश्योरेंश आदि की जांच की गई. विभाग के द्वारा इस चेकिंग में हजारो रू. जूर्माना वसुला गया. मुंशी विनय कुमार दूबे, एएसआई सुरापूर्ति, शंकर प्रसाद के नेतृत्व में चंकिंग अभियान चलाया गया.

Web Title : TRAFFIC DEPARTMENTS RUN TWO WHEELERS CHECKING CAMPAIGN