जायज राशन कार्ड धारियों का आधार प्रविष्टि के लिए दिया गया प्रशिक्षण

धनबाद : जायज राशन कार्ड धारियों का आधार प्रविष्टि के लिये आपूर्ति विभाग द्वारा टाउन हॉल में पंचायत स्वंय सेवक और शहरी वार्ड के साक्षरता कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग के उपरांत वे एक एक परिवार के बीच जाकर उनका आधार प्रविष्टि के लिये फॉर्म भराकर जमा लेंगे.

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हर पंचायत से एक एक पंचायत स्वंय सेवक और वार्ड से दो दो साक्षरता कर्मियों को लिया गया है.

आपूर्ति विभाग अबतक आधार प्रविष्टि का 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है. जो लोग स्वेच्छा से राशनकार्ड पर से नाम वापस लेना चाहते है या जिन्होंने गलत तरीके से आर्थिक रूप से संपन्न होने के बावजूद भी कार्ड बना रखा है वैसे लोगो की जानकारी इकठ्ठा करके विभाग को अवगत कराएंगे.

विभाग वैसे नामो की जाँच कराकर आगे की कार्रवाई करेगी. प्रशिक्षण दे रहे आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि आधार सीडिंग बेहद जरुरी है. इससे किरासन तेल की सब्सिडी का पैसा सीधे लाभुक के खाते में जमा कराया जा सकेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेनिंग लेने वाले कर्मियों को किसी का भी नाम कार्ड से जोड़ने अथवा हटाने का अधिकार नहीं होगा. वे केवल आधार प्रविष्टि के लिए फॉर्म भरने का काम करेंगे तथा आवश्यक बातो की जानकारी विभाग तक पहुचायेंगे.

Web Title : TRAINING PROVIDED FOR THE BASIS OF VALID RATION CARD STRIPES.