दिवंगत नीरज सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

सुदामडीह :  बीसीकेयु एव जमसं(बच्चा गुट) के संयुक्त तत्वाधान मे सोमवार को धनबाद के पूर्व उप मेयर सह कांग्रेसी नेता नीरज सिंह की हत्या को लेकर सुदामडीह स्थित पीओ कार्यालय के समक्ष एक शोक सभा आयोजित की गई.

उनकी आत्मा की षांति को लेकर दो मिनट का मौन भी रखा गया. हत्याअरो को जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं काण्ड की जाच सीबीआई से करने की जोरदार शब्दो मे मांग की गई.

वक्ताओ ने कहा कि नीरज सिंह मृदुभाशी थे. गरिबो के प्रति उनमे हमदर्दी थी. हत्या की निंदा करने हुए मामले की जल्द से जल्द उदभेदन की मांग की गई.

मौके पर बीसीकेयु के संयुक्त महामंत्री निताई महतो जमसं(बच्चा गुट) के संजीव सिंह अरूण कुमारी साही रामदीप सिंह, सहदेव राय, संतोश रवानी शंकर कुमार निजय मेहता सुरेश पासवान आदि मौजूद थे.

वहीं अलकडीहा में जनता मजदूर संघ(बच्चा गुट) के नेताओ एवं मजदूरो ने सोमवार को जयरामपुर स्थित बुढ़ा बाबा मन्दिर के प्रांगण मे एक शोक सभा का आयोजन कर पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेसी नेता नीरज सिंह की तस्वीर पर मार्ल्यापण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया. वक्ताओ ने कहा कि उनकी हत्या की जाच सीबीआई से कराई जाए.

मौके पर उमा कांत साही मृणाल कांत सिंह शिव जी सिंह मोहन पाण्डेय, सरत जीत सिंह, अमरजीत यादव, शिव पूजन साव रूपक सिन्हा, दीपक सिंह, अनिमेश सिंह आदि लोग मौजूद थे

Web Title : TRIBUTE GIVEN TO LATE NEERAJ SINGH