कोयलांचल में शान से लहराया तिरंगा, उपायुक्त ने दिलाया लक्ष्य प्राप्ति का शपथ

धनबाद :  कोयलांचल धनबाद में भी आजादी का 71 वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड में हुआ. जहां जिले के उपायुक्त ए डोड्डे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एसएसपी मनोज रतन चौथे के साथ परेड की
सलामी ली.

इस दौरान परेड का निरीक्षण भी किया गया. परेड में विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों के साथ साथ स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया. डीसी ने भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना की जानकारी देते हुए नवभारत निर्माण के लिए 2022 तक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शपथ दिलाया.

मौके पर सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी , एसडीओ नगर आयुक्त, अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.इस दौरान कई बच्चों को शिक्षा जगत में बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें उपायुक्त ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. और जवानों को उनके बेहतर प्रदर्शन के कारण जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया.

झंत्तोलन के उपरांत अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सह उपायुक्त ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी और सरकार द्वारा संचालित जनहित के कार्यक्रमों का लाभ लेने की अपील आम लोगों से की. इस दौरान उन्होंने
भ्रष्टाचार मिटाने के लिये आम जनता से जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की.

धनबाद रेल मंडल कार्यालय में डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली. इस दौरान रेलवे के तमाम अधिकारी उपस्थित थे.दूसरी ओर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने भी कई जगहों पर झंत्तोलन कर राष्ट्रीय पर्व की लोगों की बधाई दी

Web Title : TRINGA WRESTED WITH PRIDE IN COAL DEPUTY COMMISSIONER SWORN IN TO ACHIEVE THE GOAL