दो दिवसीय आनंद मेला का शुभारंभ

धनबाद : मारवाड़ी महिला समिति द्वारा धनसार स्थित सिद्धि विनायक होटल में आयोजित दो दिवसीय अनंद मेला का शनिवार को संस्था की प्रांतीय अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ने दिप प्रज्वलीत कर उद्घाटन किया.

आनंद मेला में कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, बिहार, बनारस, पुणे, आसाम, जयपुर सहित देश के अन्य हिस्सों से आए हुए लोगों ने अपने स्टॉल लगाए हैं.

इसमें डीजायनर ड्रेस, राखी, चप्पल, सजावट के सामान, पर्स, गहने, खिलौने, गिफ्ट आइटम सहित विविध प्रकार की सामग्रियां उपलब्ध है.

समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्रा ने बताया कि आनंद मेला 23 तथा 24 जुलाई को दिन के 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा.

उन्होंने बताया कि इसमें विविध प्रकार के फूड स्टॉल के साथ बच्चों के लिए गेम्स विशेष आकर्षण का केन्द्र हैं.

उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं आनंद मेला में पहुंचने लगी.

उद्घाटन समारोह में कल्पना पटोडिया, किरण गोयनका, संजु डालमिया, संतोष मोर, विमला बंसल सहित समिति की अन्य सदस्याएं उपस्थित थी.

Web Title : TWO DAYS AANAD MELA OF MARWADI MAHILA SAMITI