बैंक को चुना लगाने वाले गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार

धनबाद : बैंक को चुना लगाने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को बैंक मोड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया.

फर्जी दस्तावेज के आधार पर यह गिरोह बैंक से लोन निकालता था.

धनबाद पुलिस अब तक इस गिरोह के कुल 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस ने बरवाड्डा बिराजपुर से निलेश कुमार रविदास एवं श्यामडीह कतरास से छबि लाल को गिरफतार किया है.

यह गिरोह अब तक बैंक से 4 से 5 करोड़ रूपये की निकासी कर चुका है.

नये डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका ने प्रेस वार्ता में कहा कि गिरफ्त में आये आए नीलेश कुमार रविदास गिरोह का मास्टर माइंड है.

पुलिस आगे भी इस कांड में संलिप्त अन्य बचे अपराधियों की तलाश में कर रही है.

उन्होंने कहा कि यह गिरोह कुल छः बैंको में फर्जी तरीके से निकासी कर चुका है.

इस गिरोह ने वर्ष 2014 में बैंक मोड़ क्षेत्र के केनरा बैंक, 2011 में आन्ध्रा बैंक, वर्ष 2011 में ही झरिया के एसबीआई के अलावा गिरीडीह, पटना, देवघर तक इस गिरोह ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंको से लोन की निकासी कर चुका है.

धनबाद पुलिस पूर्व में भी इस गिरोह से जुड़े 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Web Title : TWO ARRESTED IN