वार्ड पार्षद की कार से दो लाख की चोरी

धनबाद : धनबाद में इनदिनों अपराधियो के हौसले बुलंदी पर है अमूमन देखा जाता था कि अपराधी वारदातो को अंजाम देने के लिए रात के अँधेरे और सुनसान क्षेत्रो को अपना निशाना बनाते थे लेकिन अब ये बेखौफ अपराधी शहर के बीचो -बीच भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में भी घटनाओ को अंजाम देने से गुरेज नहीं करते . ऐसा ही वाक्या शुक्रवार को सामने आया.

धनबाद शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र बैंक मोड़ में जहां अपराधियो ने पार्किंग में खड़े एक पार्षद के चारपहिया वाहन का शीशा तोड़ 2 लाख नकद उड़ा लिये. घटना के समबन्ध में बताया जाता है की वार्ड संख्या 39 के पार्षद शिवकुमार यादव अपने बच्चो की खरीददारी करने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के ओजोन प्लाजा स्थित एचडीएफसी बैंक से पैसे की निकासी कर वाहन को वहां पार्क कर ओजोन प्लाजा गए जब वापस आकर देखा तो कार का शीशा तोड़ कर अपराधी करीब 2 लाख नकदी ले उड़े. इस घटना से आहत भुक्तभोगी स्थानीय बैंक मोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Web Title : TWO LAKHS THEFT FROM WARD COUNCILLORS CAR