द वॉइस ऑफ इंडिया फेम रचित ने पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के साथ बिताये यादगार पल

धनबाद : द वॉइस ऑफ इंडिया के फाइनलिस्ट रचित अग्रवाल ने दिव्यांग बच्चों की स्कूल 'पहला कदम' में आकर सभी बच्चों के साथ यादगार पल बिताए. समां तो तब बंधा जब रचित अग्रवाल के मधुर गानों से बच्चों के पैर थिरकने लगे.

बच्चों ने डांस का भरपूर आनंद उठाया. रचित अग्रवाल पहला कदम के संचालिका अनीता अग्रवाल द्वारा दिव्यांग बच्चो के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना की.

उन्होंने इस मौके पर बच्चों के साथ सेल्फी भी ली और कहा की इस पल को यादगार बनाने के लिए बहुत जल्द ही वो पहला कदम स्कूल पर एक सोंग तैयार कर उसे लांच करेंगे.

बच्चों  द्वारा  गाए गये  स्वागत  गीत तथा हस्तकला  की वस्तुओं भी रचित ने काफी प्रशंसा की.इस आयोजन को सफल बनाने में पहला कदम स्कूल के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा.

 

Web Title : VOICE OF INDIA FAME THE MEMORABLE MOMENTS SPENT WITH THE PAHLA KADAM OF THE DIVYA CHILDREN