फार्म भरने नहीं दिया जा रहा मैं क्या करूं

धनबाद: एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के बीकाॅम की ढेर सारी छात्राएं काॅलेज के गेट पर कई घंटे खड़ी रहीं.

उन्हें फार्म भरने से वंचित कर दिया गया है. कारण है कम अटेंडेंस.

अभिभावकों का कहना है की आज उन्हें फॉर्म देने के लिए बुलाया गया था लेकिन अभी तक उन्हें फॉर्म नहीं दिया गया है.

अगर छात्राओं को फॉर्म भरने नहीं दिया जाता है तो उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा.

फार्म भरने का लास्ट डेट इसके बाद फार्म भरने पर लेट फी लगेगा.

इस बीच काॅलेज प्रबंधन ने फार्म भरने से वंचित छात्राओं को कुछ शाॅट टर्म प्रक्रिया से गुजरना अविनार्य बनाया है.

इसके तहत पहले छात्राओं का तीन दिन का क्लास होगा. उसके बाद सेमिनार होगा और फिर परीक्षा होगी.

काॅलेज प्रबंधन ने यह मेहरबानी उन छात्राओं को की है जिनने मात्र 3-4 दिन क्लाॅस किया है.

Web Title : WHAT TO DO NOT ALLOWING FILL THE FORM