अवैध दारू दुकान बन्द करने को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा

कुमारधुबी : चिरकुण्डा नगर पंचायत वार्ड संख्या दस और इग्यारा के महिलाओं ने सोमवार की संध्या चपड़ाडंगाल और चार नम्बर उड़िया बस्ती में सैकड़ों महिलाओं ने अवैध दारू दुकान बन्द कराने को लेकर जम के नारेबाजी की तथा प्रशासन सें मांग की जल्द से अवैध दारू दुकान को बन्द कराया जाऐ.

दारू के वजह सें आऐ दिन घर मे झगड़ा लड़ाई होते रहते हैं जिसमें बच्चो का पढ़ाई भी बाधित होता हैं. जिससे बाध्य होकर हम सभी महिलाओं ने बिरोध जताया.

अगर  प्रशासन इन दारू दुकान बंद नही करवते है तो हम सभी महिलाऐ जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

वही चिरकुण्डा नगर पंचायत इग्यार नम्बर के वार्ड पार्षद इरफान अहमद खान ने कहा कि महिलाओं का अच्छा पहल हैं, दारू जल्द सें जल्द बन्द होनी चाहिए मै इसका समर्थन करता हूँ.

मौके पर हेमवती, अंजली देवी, फुलवारी देवी, रेखा देवी, बोहली देवी, तुलसी देवी, शांति देवी, सद्भामा देवी, सरिता देवी, रेणु देवी सहित दर्जनों महिलाये उपस्थित थी.

Web Title : WOMEN PROTEST FOR CLOSING ILLEGAL WINE SHOP AT KUMADUBHI