12 व 13 मई को योग प्रतियोगिता

धनबाद : धनबाद जिला योग संघ व धनबाद पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का आयोजन 12 व 13 मई को करने जा रहा है.

प्रतियोगिता धनबाद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होगी.

पत्रकारों से संघ के अध्यक्ष शरद दुदानी ने कहा कि प्रतियोगिता में जिला के 30 स्कूलों के छात्र—छात्रा एवं क्लब भाग ले रहे हैं.

प्रतियोगिता में आसन, सूर्य नमष्कार, रिदमिक योग, आर्टिस्टिक रिदमिक योग आदि की प्रस्तुति होगी.

14 वर्ष से नीचे के प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आनेवाले प्रतियोगी योग कुमार एवं योग कुमारी के प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

वहीं 14 साल से उपर के प्रथम एवं द्वितीय आनेवाले प्रतियोगी योग श्री एवं योग सुन्दरी की प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

योग कुमार एवं योग कुमारी, योग श्री और योग सुन्दरी का पुरस्कार जीतनेवाले प्रतियोगियों में से ही जिला योग चैंपियन की घोषणा की जाएगी.

प्रतियोगिता के निर्णायक झारखण्ड योग संघ के केके राय, ज्योत्सना, सृजन और धनबाद जिला योग संघ के तकनीकी सचिव अजय कुमार झा होंगे.      

 

 

Web Title : YOGA COMPETITION ON MAY 12 AND 13