युवा मोर्चा के संयोजक ने की घोटालो की जाँच कराने की मांग

धनबाद : जनता मजदुर किसान युवा मोर्चा के संयोजक उमेश गोस्वामी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मैथन सह गोविंदपुर के तत्कालीन एसडीओ अक्षयलाल प्रसाद के कायर्काल के दौरान करवाये गए कार्यो में किये घोटालो की जाँच कराने की मांग की है.

गोस्वमी का आरोप कि स्वजल धारा योजना के तहत 79 योजनाये स्वीकृत हुई थी लेकिन वास्तविक में 75 योजना से जनता को नहीं मिला. वर्ष 2009 से 2012 -13 में 300 चापाकल लगाने की सूचना लेकिन 75 प्रतिशत लगा.

निरसा और गोविंदपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में 600 सिंटेक्स के माध्यम से नल लगाकर बच्चो को पानी पिलाने की योजना थी. जिसमे मात्र 50 प्रतिशत काम पूरा हुआ. डीप बोरिंग कार्य में घोटाला, मैथन धनबाद जलापूर्ति योजना में में राइजिंग पाइप से तेतुलिया अंकुर बायो केमिकल कारखाना में अवैध कनेक्शन, सहित अन्य कार्यो में घोटाला का आरोप लगाया है.

गोस्वामी का कहना है कि अक्षयलाल में अपने कार्य काल में फर्जी बिल बना कर कई घोटाले किये है . जिसकी जाँच कराने पर महाघोटाले से पर्दा उठ जायेगा. जाँच के बाद एसडीओ निलंबित हो चुके है.

 

Web Title : YUVA MORCHA CONVENER SOUGHT BY CHECK SCAMS