नुक्कड़ नाटक से वित्तीय समावेशन जागरूकता का संदेश

धनबाद : निरसा बैंक आॅफ इंडिया के नजदीक वित्तीय समावेशन जागरूकता का संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम नाबार्ड के संवद्धक संस्था विकास परिषद् ने दिया.

नाटक के माध्यम लोगों को संदेश दिया गया कि बैंक से जुड़े और लाभ उठायें.

बताते चलें कि नाबार्ड द्वारा पिछले दो वर्षों से जिले में वित्तीय समावेशन पर जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.

इसी क्रम में परिषद् ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया.

नाबार्ड के डीडीएम एके गुप्ता ने नाटक का उद्घाटन किया व वहां जमा लोगों को संबोधित किया.

परिषद् के सचिव सुनील सिंह ने उपस्थित लोगों को नाबार्ड के योजनाओं से जुड़कर बैंक से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया.

एसएचजी, जेएलजी, डब्लूएसएचजी किसान क्लब का गठन व अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी.

बैंक आॅफ इंडिया निरसा शाखा के प्रबंधक एमएल चौधरी ने मौजूद लोगों का स्वागत किया व बैंक से हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया.

नाटक का निर्देशन परिषद् के कला एवं नाटक संभाग के संयोजक गोविन्द माधव झा ने किया.

नाटक मंचन के बाद एक अन्य कार्यक्रम इलाहाबाद बैंक के नजदीक तालडांगा में किया गया.

इस बैंक के प्रबंधक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.

लोगों को उन्होंने बैंक से हर सुविधा देने का आश्वासन दिया.                  

                

Web Title : AWARENESS MESSAGES TO FINANCIAL INCLUSION