बरवाअड्डा यादवपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल में प्रतिभावान बच्चों को आगे लाने के उद्देश्य से यादवपुर हाई स्कूल मैदान में आर्यभट्ट क्लब यादवपुर बकसपुरा द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

उदघाटन मैच राजवंशी क्लब आसनबनी और राज स्पोर्टिंग क्लब यादवपुर के बीच खेला गया. मैच का उदघाटन झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के केंद्रीय सचिव पैगाम अली ने खिलाडियों से परिचय कर किया.

इस अवसर पर लुबिन मरांडी, रोकी शर्मा, मंजीत रजवार, मदन मोहली, मोहन रजवार, विक्रम राय समेत सैकड़ों ग्रामीण और खेल प्रेमी उपस्थित थे

 

Web Title : BARWADDA YADAVPUR OPENING OF THE FOOTBALL TOURNAMENT