भाजयुमो का स्वच्छता अभियान या फोटो खिंचाव अभियान ?

धनबाद : रविवार को धनबाद जिले में कई जगहों में भाजयुमो ने स्वच्छता अभियान चलाया. जिसका प्रचार-प्रसार रविवार को सोशल मीडिया में देखने को मिला.

लेकिन वास्तविक सच्चाई कुछ और कह रही थी, इसे सोशल मीडिया इम्पैक्ट भी कहना गलत न होगा.

कार्यकर्ताओं के हाथ में सफाई अभियान के लिए झाड़ू तो था, लेकिन सफाई से ज्यादा सभी एक जगह पर एकजुट होकर फ़ोटो खिंचवाते ज्यादा दिखें.

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने का मजाक नहीं तो और क्या था, अधिकांश जगह पर गंदगी तो थी ही नहीं.

स्वच्छता अभियान के नाम पर महज औपचारिकता ही दिखी,

सफाई से ज्यादा कार्यकर्ताओं को फोटों खिंचवाने को ज्यादा महत्व दिया, सोशल मीडिया में अपडेट जो करना था, सफाई से ज्यादा लोगों के कमेंट और लाईक जो चाहिए था.

जैसे ही फोटो खिंच गई, हँसी-ठहाके लगाई व कार और बाइक में बैठ कर चलते बने. इससे भी बात नहीं बनी तो कुछ महत्वपूर्ण पद पर काबिज नेताओं ने विभिन्न मीडिया के फोटोग्राफरों से भी पूछा कि उनकी फोटा आई या नहीं.

Web Title : BJYM SANITATION CAMPAIGN OR PHOTO STRETCH CAMPAIGN