टूट गयीं हैं शहीद की पत्नी

धनबाद : शहिद हीरा झा की पत्नी बीनू झा सरकार और विभाग की उपेक्षा से टूट चुकीं हैं. दैनिक हिंदुस्तान ने उनसे बात की तो वह चाहकर भी अपनी हताशा-निराशा दबा नहीं पायीं. उन्हें भरोसा नहीं कि कोई जांच

सच्चाई को सामने लाएगा. सब लीपापोती करने में लगे हैं. दैनिक अखबार से बीनू झा के हवाले से खबर में बताया गया कि पहले भी विभाग ने उसकी उपेक्षा की. इसके उदाहरण दिए. इस बीच इटीवी न्यूज चैनल ने

भी अपनी खबर में बताया है कि शहिद हीरा झा के बकाए का भी अब तक भुगतान नहीं हुआ है.

Web Title : DISHEARTEN MARTYRS WIFE