आग लगने से हजारों के बिचाली जलकर ख़ाक

राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के लुसाडीह ग्राम में रविवार को एक व्यक्ति के बिचालीयो से भरी खम्हार में अचानक आग लग गयी. आग लगने से लगभग तीस हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ.

आग के विकराल रूप को देखकर ग्रामीणों ने दमकल विभाग को घटना की सुचना दी.  जिसके बाद दमकल वाहन मौके पर पंहुची और घंटे भर के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 

Web Title : FIRE DESTROYED THOUSANDS BICALI DUST