नगर आयुक्त से फुटपाथ दुकानदार मिले

धनबाद : टाउन वेंडिग कमेटी के सदस्यों ने नौ सूत्री मांगों पर  शुक्रवार को नगर आयुक्त एके बंका के साथ बैठक की. बैठक में फुटपाथ दुकानदार उपार्जन संघ अध्यक्ष श्मामल मजुमदार ने निगम आयुक्त से

बताया कि डीआरएम चैक और रेलवे स्टेशन रोड से रेलवे ने फुटपाथ दुकानों को हटा दिया है. इस कारण दुकानदार अपनी जीविका चलाने में सक्षम नहीं हैं.
उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों को चिन्हित कर परिचय पत्र और एक दुकान देने की मांग की. दुकान शहर के बीच में दंे ताकि दुकानदारों को आजीविका चलाने में परेशानी नहीं हो. उन्होनें फुटपाथ दुकानदारों के

लिए स्वास्थ्य बीमा कार्ड की मांग की.
बैठक में पार्षद इम्तियाज खान, मनोरंजन सिंह, मदन महतो, निर्मल मुखर्जी के साथ फुटपाथ दुकानदार उमाकांत दुबे, विजय मालाकार, संजीव कुमार सिन्हा, विंदेश्वर कुमार साव, प्रदीप रूज के साथ निगम के

अधिकारी भी थे.

Web Title : FOOTPATH SHOPKEEPER MEETS WITH CITY COMMISSIONER