राकांपा ने शुरू किया आमरण अनशन

धनबादः भूली टाउनशिप की समस्याओं को लेकर राष्टवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चैक पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया. अनशन पर बैठे पार्टी के नगर अध्यक्ष रौशन कुमार व राजन चैहान ने कहा कि भूली टाउनशिप में जहां-तहां गंदगी का अंबाल लगा हुआ है. नगर निगम को कई बार पत्र लिखने व मशाल जुलूस निकालने के बाद भी गंदगी नहीं हटाया गया. इस बावत नगर निगम के नगर आयुक्त को भी पत्र लिखा गया था लेकिन साफ-सफाई नहीं हुई. अंत में बाध्य होकर आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया गया. मांग माने जाने तक अनशन जारी रहेगा. अनशन पर विकास चैहान, सतेन्द्र चैहान, अशोक विश्वकर्मा, सरदारजी, शिव चैहान, आनन्द चैहान, गुडू, अमर, श्रवण, चंद्रभान पासवान, अखिलेश कुमार आदि बैठे हैं.

Web Title : INDEFINITE STRIKE COMMENCES N.C.P.