नीरज हत्या कांड के प्रतयकदर्शी से पूछताछ

पूर्व डिप्टी मेयर की हत्या के बाद झारखण्ड सरकार द्वारा गठित एसआईटी टीम के नेतृत्व करता सीआईडी के एडीजी अजय कुमार सिंह धनबाद एसएसपी. सिटी एसपी के समक्ष  नीरज सिंह हत्या कांड के चश्मदीद आदित्य ने धनबाद के सर्किट हाउस में अपना बयान दर्ज करवाया है.वही सीआईडी के एडीजी अजय कुमार ने बताया की अनुसंधान जारी है और कई सूत्रों से भी जानकारी ली जा रही है.सभी बिन्दुओ की भी जाँच की जा रही है की हत्या का कारन राजनीतिक है या व्यक्तिगत दुश्मनी.

पुरे मामले के हर बिंदु की होगी गहनता से जांच, बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी, मामले में प्रयुक्त हथियार के खोखे से लेकर घटना स्थल की मिटी तक की हो रही फोरेंसिक जांच, एफआईआर दर्ज होने के बाद अनुसन्धान में और आएगी तेजी. आदित्य के विषय में बताया जा रहा है की जब नीरज सिंह के गाडी में गोली बारी बारी हो रही थी तब आदित्य गाडी की पिछली सीट में बैठा हुआ था जब गोली बारी शुरी हुई थी तो आदित्य गाडी के सीट के निचे छुप गया था जिसके कारन उसकी जान बच गई थी.

 

Web Title : INTERROGATION TO THE WITNESS IN NEERAJ MURDER CASE