गरीबो के मसीहा थे शहीद नेपाल रवानी – ढुल्लू महतो

धनबाद : शहीद नेपाल रवानी के 27 वें शहादत दिवस पर केंदुआ-गोधर मोड़ पर श्रद्धांजलि समारोह मनाया गया. जिसमे धनबाद पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, चंद्रशेखर अग्रवाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा की झारखंड की धरती वीर पुत्रो का है जो हमेशा से गरीब, असहाय,लोगो हक के लिए लड़ाई लड़ी. उनमे एक शहीद नेपाल रवानी जी का भी झारखांड आंदोलन में अग्रणी योगदान रहा.धनबाद के धरती गोधर में जन्म लेने वाले नेपाल रवानी यहाँ के सभी जनता, मजदूरों के लिये हमेशा लड़ाई जारी रखी.

वही मंच पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि नेपाल रवानी जैसे लोगो के बताये मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने पार्टी नहीं माटी देखा. इसी माटी के लिए शहीद हुए. इसलिए वे मसीहा के रूप में जाने जाते है. आज शहीदों के नाम से विनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय के नाम से धनबाद में विश्व विद्यालय बनने जा रहा है. शहीदों को सम्मान मिले और इनके बताये मार्ग पर चल कर आम जनता की सेवा करे.

मौके पर सेकड़ो गरीब ,महिला ,पुरुषो के बिच धोती साडी का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई, आरटीआई कार्यकर्ता दिवान इंद्रनील सिन्हा, समाजसेवी धीरेन रवानी, मुखिया परमेश्वर रवानी, बजरंग दल सह संयोजक विकास बजरंगी, रंजीत रवानी, सीडब्लूसी अध्यक्ष शंकर रवानी, भाजपा नेता नीलकंठ रवानी अजय रवानी, पिंटू रवानी आदि मौजूद थे

Web Title : MARTYR NEPAL RAVANI WERE THE MESSIAH OF THE POOR : DULLU MAHATO