सांप पकड़ने के एवज में मेहनताना मांगना जुर्म नहीं है – बापी दा

धनबाद : गोमो के स्नेक रेस्क्यु टीम संचालक सुब्रतो डे उर्फ बापी दा ने आज धनबाद में पत्रकारो से कहा कि सांप पकड़ने के एवज में मेहंताना मांगना जुर्म नही है.

सोशल मिडिया में पैसे लेने की बात का उल्लेख करते हुए कहा कि टीम में चार से पांच लोग रहते है. सांप पकड़ना कोई खेल नही है.

उन्होंने बताया की जान हथैली पर लेकर टीम के मेंबर लोगों के घरो से बाग बगीचें से जहरीले सांप पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ने का काम करते है. इसके एवज में र्सिफ मेहंताना मांगा जाता है चुकि इस टीम के मेंबर कही और कोई दुसरा काम नही करते है. उनके परिवार की जिम्मेवारी भी उन्ही के कंधो पर है.

सरकार किसी तरह की कोई आर्थिक मदद नही दे रही. बताते चले कि गुरूवार को धनबाद के वरीय बूनियादी विद्यालय में नाग जोड़े को पकड़ने के दौरान स्कूल के शिक्षको के द्वारा सांप पकड़ने के एवज में टीम के द्वारा पैसे मांगने की बात सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी.

बापी दा ने यह भी कहा कि इस खतरनाक काम में कई बार टीम के सदस्यों को भी सांप काट चुका है. जिसमे एंटी वायरस के लिए टीम खुद से ही पैसे का जुगाड़ करते आ रही है. इस समाज सेवा के बाद भी कोई मदद को आगे नही आता.

Web Title : NOT A CRIME TO SEEK WAGES FOR SNAKE CAPTURE BAPI DA