विनोबा भावे विश्वविद्यालय रिजनल सेंटर का जगह तय

धनबाद : विनोबा भावे विश्वविद्यालय रिजनल सेंटर के लिए जगह तय हो चुका है.

17 जनवरी को सिंडिकेट की बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी.

इसकी जानकारी एसएसएलएनटी कॉलेज में पत्रकारों को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गुरदीप सिंह ने दी.

उन्होंने कहा कि अगले सत्र से कॉलेजों में शिक्षकों और आधारभूत संरचना के आधार पर नामांकन किया जाएगा. इसके आकलन के आधार पर कॉलेजों में नामांकन की सीटें सीमित कर दी जाएगी. छात्राओं की सुविधा के लिए एसएसएलएनटी कॉलेज को होम सेंटर बनाया जाएगा. परीक्षा के दौरान कदाचार व अन्य समस्याएं न हो इसकी प्लानिंग तैयार की जा रही है. एसएसएलएनटी कॉलेज सफल रहने पर अन्य सभी महिला कॉलेजों को भी बनाया जाएगा. सिंडिकेट के टर्म खत्म होने के सवाल पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्हेांने कहा कि नवम्बर में टर्म खत्म हो चुका है. नयी कमेटी का गठन अभी नहीं हो पाया है अत: पुरानी कमेटी ही काम कर रही है. नये कमेटी का गठन जल्द कर लिया जाएगा. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के शुल्क में बढ़ोतरी की जाएगी. इस मामले में 10 जनवरी को राज्यपाल के साथ बैठक में उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया जाएगा.

Web Title : PLACE FIXED OPEN FOR REGIONAL CENTER OF VBU

Post Tags: