समाधान टीम ने बांटे जुट के थैले, कहा पर्यावरण के लिए त्यागे पॉलीथिन

धनबाद : नव वर्ष में कुछ नया करने की चाहत लेकर छात्रों की पढ़ाई के लिए काम कर् रही संस्था समाधान ने शनिवार को एक जागरूकता रैली और मानव श्रृंखला बनाकर लोगो से पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की.

इस दौरान उन्होंने लोगो के बिच जुट के थैले वितरण किये. इसकी शुरुआत रंधीर वर्मा चौक पर नगर आयुक्त मनोज कुमार ने की. उन्होंने दस थैलों का भुगतान समाधान की टीम को की. इसके बाद उन्होंने थैलों को उसे दिया जो सामान प्लास्टिक के थैलों में लेकर जा रहे थे.

नगर आयुक्त ने समाधान की इस पहल की सराहना की और कहा की एकता से ही समाज का विकास हो सकता है. उन्होंने सभी से इस मुहीम में जुड़कर इस मुहीम को सफल करने की अपील की. कार्यक्रम में समाधान के 100 सदस्यों ने भाग लिया था.

जिसमे दीपा सिंह ,आपदा प्रवीन ,प्रियंका कनोजिया ,अंजू कुमारी ,रोहित, मृगेंद्र, उमेश ,अभिषेक गुप्ता ,अविनाश, विवेक ,रविंदर, प्रियंका, प्रतीक, तुषार, बिट्टू सिंह परवीन ,यशवंत, नीरज, सचिन राजा, विराट, सोनू आदि शामिल थे

 

 

Web Title : SAMADHAN TEAM BEGAN DISTRIBUTING JUT BAGS DISCARDED POLYTHENE FOR THE ENVIRONMENT