नीरज और एकलव्य सिंह की तलास में रघुकुल में छापेमारी

धनबाद : सद्भाव आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट में पिछले दिनों जमसं गुट व भाजपा समर्थकों के बीच गोलीबारी की घटना में नामजद आरोपी पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके भाई सह वर्तमान डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह की तलाश में सोमवार की रात पुलिस ने उनके आवास रघुकुल में छापेमारी की.

लेकिन उनके खाली हाथ ही लौटना पड़ा. घर में नीरज के मंझले भाई अभिषेक उर्फ गुड्डू के अलावा उनकी मां व पत्नी मौजूद थी. डीएसपी डीएन बंका के नेतृत्व में पुलिस जब रघुकुल पहुंची और गेट खुलवाने का प्रयास किया तो गुड्डू के कहने पर सुरक्षा गार्डो ने तत्काल गेट खोल दिया.

पुलिस ने घर का चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन अभिषेक, उसकी पत्नी व मां के अलावा घर में कोई नहीं मिला. मौजूद डिप्टी मेयर के भाई गुडडू सिंह से ही वारंट पर हस्ताक्षर कर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी की.

बतादे की नीरज व एकलव्य समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सद्भाव आउटसोर्सिग में बतौर हेल्पर काम करनेवाले रामस्वरूप भूईयां के बयान पर धनसार थाने में कांड संख्या 142/16 के प्राथमिकी हुई थी

Web Title : SEARCH OF EKLAVYA NEERAJ SINGH RAIDED IN RAGHUKUL