दूसरी सोमवारी को शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़

धनबाद : सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर कोयलांचल के मंदिरो में शिव भगतों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु भारी संख्या में शिवालयों में भगवान शंकर पर जलाभिषेक कर सुख शांति की कामना की.

धनबाद शहर के खड़ेश्वरी मंदिर, बेकारबांध शिव मंदिर में सुबह से ही शिव भक़्त शिवालये में जलाभिषेक करते दिखे. 

खड़ेश्वरी मंदिर के राकेश पांडेय ने कहा की सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर महिलाओं व भक्तों का सुबह से ही तांता लगा है. खास कर महिलाएं शिव पर जलाभिषेक करते परिवार की सुख शांति की कामना की.

Web Title : SECOND MONDAY CROWDS IN SHIVA TEMPLES