बीमा विधेयक वापस नहीं लेने पर हड़ताल की धमकी

धनबाद : लाइफ इंश्योरेन्स एजेन्टस फेडरेशन आॅफ इंडिया के आह्वान पर जोड़ाफाटक स्थित बीमा कार्यालय में आम बैठक हुई.

बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 मार्च तक बीमा विधेयक बिल वापस नही लेने पर सभी अभिकर्ता भूख हड़ताल शुरू कर देंगे.

तमाम अभिकर्ताओं को आंदोलन से जुड़ने की अपील बैठक में की गई.

लाइफ इंश्योरेन्स ऐजेन्ट्स फेडरेशन आॅफ इंडिया जोड़ाफाटक शाखा के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने बैठक में कहा कि सरकार द्वारा लायी जा रही बीमा विधेयक जन विरोधी है.

इसका नकारात्मक प्रभाव अभिकर्ता व बीमा धारक दोनों पर पड़ेगा.

फेडरेशन सरकार से बिल को वापस लेने की मांग करती है.

बिल वापस नहीं लिये जाने पर जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा.

बैठक में फैडरेशन के उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा बीमा कंपनी को निजी हाथों में देने की है.

Web Title : THREATENING TO STRIKE ON INSURAANCE BILL

Post Tags:

insurance bill