दिवाली में इस साल पटाखों की जगह इन पर खर्च करें पैसे

देश भर में हर कोई दिवाली अपने अलग अंदाज में ही मनाना पसंद करता है. लेकिन बिना पटाखों के दिवाली उन लोगों के लिए अधूरी सी है, जो पूरे साल पटाखे फोड़ने के लिए इस दिन का इंतजार करते हैं. हालांकि लोग इस त्योहार पर खुशियों का इजहार सिर्फ बम-पटाखे फोड़कर और मेहताब जलाकर ही नहीं, बल्कि एक दूसरे से मिलकर, दीये जलाकर और आपसी मतभेद मिटाकर भी कर सकते हैं.

खुशियों का ये त्योहार बड़ों से आशीष लेने का दिन है. इसे पटाखों के शोर में गुम न होने दें.  

ऐसे में जानें बिना पटाखों के दिवाली कैसे मनाएं और पटाखों पर खर्च होने वाले पैसों का कैसे किया जाए सही उपयोग-

घर में मिठाइयां बनाएं, अच्छे पकवान बनाकर पड़ोसियों और अपने नाते-रिश्तेदारों को घर पर बुलाकर जश्न मनाएं.

ई-कॉमर्स कंपनियां इस फेस्टिव सीजन में जबरदस्त ऑफर दे रहीं है आप अपने मन मुताबिक चीजें खरीद सकते हैं.

इस फेस्टिव सीजन में लगभग सभी ट्रेवल कंपनियां जबरदस्त डिस्काउंट के साथ आपको घूमने का मौका दे रही है.

लड़कियां पटाखों पर पैसे खर्च करने से बेहतर है बचे हुए पैसों से अपने लिए मेकअप किट खरीद सकती हैं. जबकि लड़के बचे हुए पैसों से अपने लिए बेहतरीन गैजेट्स डिस्काउंट पर खरीद सकते है.

सर्दियां नजदीक आ चुकी हैं और इसी के साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है. तो इस वक्त पर आप पटाखों पर पैसे खर्च करने की बजाए शादी के लिए शॉपिंग भी कर सकते हैं.





Web Title : THIS DIWALI SPEND MONEY IN THESE THINGS INSTEAD OF BUYING CRACKERS