35 वीं जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 26 को, 04 ग्रुप और 04 इवेंट में होगी प्रतियोगिता

बालाघाट. तैराकी में जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में कृतसंकल्पित जिला तैराकी संघ ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जो आगामी 26 मई को, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के स्वीमिंग पुल में आयोजित की जाएगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला तैराकी संघ के प्रवक्ता चीनू जैन ने बताया कि 35 वीं जिलास्तरीय प्रतियोगिता 26 मई को दो सत्रो में आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रथम शुभारंभ और द्वितीय समापन सत्र होगा. प्रात 7. 30 बजे से प्रारंभ होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियांे को ग्रुपो में रखा गया है. जिसमें सीनियर ग्रुप में 15 से 17 वर्ष, द्वितीय ग्रुप मंे 12 से 14 वर्ष, तृतीय ग्रुप में 10 से 11 वर्ष और चतुर्थ ग्रुप में 8 से 9 वर्ष आयु वर्ग के बालक, बालिका बतौर प्रतिभागी शामिल होंगे. इस तैराकी प्रतियोगिता में 25 मीटर, 50 मीटर, 100 मीटर और 400 मीटर के सौ इवेंट होंगे. जिला तैराकी संघ के पदाधिकारियों ने जिल के तैराक बालक, बालिका प्रतिभागियों से अपील की है कि वह जिलास्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने संघ पदाधिकारियों से संपर्क करे. प्रतियोगिता एनआईएस कोच प्रशांत कुशवाहा और योगेन्द्रसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित होगी.


Web Title : 35TH DISTRICT LEVEL SWIMMING COMPETITION WILL BE HELD ON 26TH, 04 GROUPS AND 04 EVENTS